ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 78:4 - नवीन हिंदी बाइबल

उन्हें हम उनकी संतानों से गुप्‍त नहीं रखेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ी से यहोवा की स्तुति, उसके सामर्थ्य और उसके आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस कहानी को हम नहीं भूलेंगे। हमारे लोग इस कथा को अगली पीढ़ी को सुनाते रहेंगे। हम सभी यहोवा के गुण गायेंगे। हम उन के अद्भुत कर्मो का जिनको उसने किया है बखान करेंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उन्हे हम उनकी सन्तान से गुप्त न रखेंगें, परन्तु होनहार पीढ़ी के लोगों से, यहोवा का गुणानुवाद और उसकी सामर्थ और आश्चर्यकर्मों का वर्णन करेंगें॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु की स्‍तुति और सामर्थ्य, और उसके महान कार्य जो उसने किए, हम उनकी सन्‍तान से नहीं छिपाएंगे, वरन् आगामी पीढ़ी को बताएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उन्हें हम उनकी सन्तान से गुप्‍त न रखेंगे, परन्तु होनहार पीढ़ी के लोगों से, यहोवा का गुणानुवाद और उसकी सामर्थ्य और आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करेंगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह द्वारा किए गए स्तुत्य कार्य, जो उनके सामर्थ्य के अद्भुत कार्य हैं, इन्हें हम इनकी संतानों से गुप्‍त नहीं रखेंगे; उनका लिखा भावी पीढ़ी तक किया जायेगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उन्हें हम उनकी सन्तान से गुप्त न रखेंगे, परन्तु होनहार पीढ़ी के लोगों से, यहोवा का गुणानुवाद और उसकी सामर्थ्य और आश्चर्यकर्मों का वर्णन करेंगे। (व्यव. 4:9, यहो. 4:6,7, इफि. 6:4)

अध्याय देखें



भजन संहिता 78:4
17 क्रॉस रेफरेंस  

कि ऊँचे स्वर से तेरा धन्यवाद करूँ, और तेरे सब आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करूँ।


कि मैं तेरे सब गुणों का वर्णन करूँ, और सिय्योन के फाटकों के भीतर तेरे उद्धार का आनंद मनाऊँ।


फिर जब तुम्हारे बच्‍चे तुमसे पूछें, ‘तुम्हारी इस रीति का क्या अर्थ है?’


“जब भविष्य में तुम्हारा पुत्र तुमसे पूछे कि इसका अर्थ क्या है, तो तुम उससे यह कहना, ‘यहोवा बड़े भुजबल के द्वारा हमें दासत्व के घर अर्थात् मिस्र से निकाल लाया था।


उस दिन तुम अपने-अपने पुत्रों को यह बताना, ‘जब मैं मिस्र से बाहर निकला तो यहोवा ने मेरे लिए जो कुछ किया उसके कारण मैं इसे मनाता हूँ।’