मैंने ऊँची आवाज़ से यहोवा को पुकारा, और उसने अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर दिया। सेला।
भजन संहिता 77:1 - नवीन हिंदी बाइबल मैं ऊँची आवाज़ से परमेश्वर की दुहाई दूँगा; हाँ, मैं परमेश्वर की दुहाई दूँगा, और वह मेरी सुन लेगा। पवित्र बाइबल मैं सहायता पाने के लिये परमेश्वर को पुकारूँगा। हे परमेश्वर, मैं तेरी विनती करता हूँ, तू मेरी सुन ले! Hindi Holy Bible मैं परमेश्वर की दोहाई चिल्ला चिल्लाकर दूंगा, मैं परमेश्वर की दोहाई दूंगा, और वह मेरी ओर कान लगाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं उच्च स्वर में परमेश्वर की दुहाई देता हूँ; मैं परमेश्वर की दुहाई देता हूँ कि वह मेरी ओर ध्यान दे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं परमेश्वर की दोहाई चिल्ला चिल्लाकर दूँगा, मैं परमेश्वर की दोहाई दूँगा, और वह मेरी ओर कान लगाएगा। सरल हिन्दी बाइबल मैं परमेश्वर को पुकारता हूं—उच्च स्वर में परमेश्वर की दुहाई दे रहा हूं; कि वह मेरी प्रार्थना पर ध्यान दें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं परमेश्वर की दुहाई चिल्ला चिल्लाकर दूँगा, मैं परमेश्वर की दुहाई दूँगा, और वह मेरी ओर कान लगाएगा। |
मैंने ऊँची आवाज़ से यहोवा को पुकारा, और उसने अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर दिया। सेला।
मैंने कहा, “मैं अपने चाल-चलन की चौकसी करूँगा ताकि मेरी जीभ से पाप न हो। जब तक दुष्ट मेरे सामने है, मैं अपने मुँह पर लगाम लगाए रहूँगा।”
सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा की वाणी है; उसने उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।