भजन संहिता 71:5 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि हे प्रभु यहोवा, तू ही मेरी आशा है, बचपन से मेरा भरोसा तुझी पर है। पवित्र बाइबल मेरे स्वामी, तू मेरी आशा है। मैं अपने बचपन से ही तेरे भरोसे हूँ। Hindi Holy Bible क्योंकि हे प्रभु यहोवा, मैं तेरी ही बाट जोहता आया हूं; बचपन से मेरा आधार तू है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू ही मेरी आशा है; हे स्वामी, हे प्रभु, मेरे युवाकाल से तू ही मेरा आधार है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि हे प्रभु यहोवा, मैं तेरी ही बाट जोहता आया हूँ, बचपन से मेरा आधार तू है। सरल हिन्दी बाइबल प्रभु याहवेह, आप ही मेरी आशा हैं, बचपन से ही मैंने आप पर भरोसा रखा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि हे प्रभु यहोवा, मैं तेरी ही बाट जोहता आया हूँ; बचपन से मेरा आधार तू है। |
हे मेरे मन, तू निराश क्यों है? तू भीतर ही भीतर व्याकुल क्यों है? परमेश्वर पर आशा लगाए रह; मैं तो उसकी स्तुति करूँगा जो मेरा उद्धारकर्ता और मेरा परमेश्वर है।
हे परमेश्वर, तू मुझे बचपन से सिखाता आया है, और मैं अब भी तेरे आश्चर्यकर्मों का प्रचार करता हूँ।
अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख : इससे पहले कि विपत्ति के दिन आएँ और ऐसे वर्ष आ पहुँचें जिनमें तू कहे कि मेरा मन इनमें नहीं लगता;
वह बालक बढ़ता, बलवंत होता और बुद्धि से परिपूर्ण होता गया, और परमेश्वर का अनुग्रह उस पर था।
अब जो आशा का परमेश्वर है, वह तुम्हारे विश्वास करने में तुम्हें संपूर्ण आनंद और शांति से भर दे, जिससे तुम पवित्र आत्मा के सामर्थ्य के द्वारा आशा से भरपूर हो जाओ।
और यह भी कि बचपन से पवित्रशास्त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह यीशु में विश्वास के द्वारा उद्धार पाने के लिए बुद्धि दे सकता है।