यहोवा के पराक्रम के कार्यों का वर्णन कौन कर सकता है? या उसका पूरा गुणानुवाद कौन कर सकता है?
भजन संहिता 71:16 - नवीन हिंदी बाइबल मैं प्रभु यहोवा के पराक्रम का वर्णन करता हुआ आऊँगा; मैं केवल तेरी ही धार्मिकता की चर्चा करूँगा। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मेरे स्वामी। मैं तेरी महानता का वर्णन करूँगा। बस केवल मैं तेरी और तेरी ही अच्छाई की चर्चा करूँगा। Hindi Holy Bible मैं प्रभु यहोवा के पराक्रम के कामों का वर्णन करता हुआ आऊंगा, मैं केवल तेरे ही धर्म की चर्चा किया करूंगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने स्वामी के सामर्थ्यपूर्ण कार्यों का वर्णन करते हुए मैं आऊंगा, प्रभु, मैं केवल तेरी धार्मिकता को स्मरण करूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं प्रभु यहोवा के पराक्रम के कामों का वर्णन करता हुआ आऊँगा, मैं केवल तेरे ही धर्म की चर्चा किया करूँगा। सरल हिन्दी बाइबल मैं प्रभु याहवेह के विलक्षण कार्यों की घोषणा करता हुआ आऊंगा; मेरी घोषणा का विषय होगा मात्र आपकी धार्मिकता, हां, मात्र आपकी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं प्रभु यहोवा के पराक्रम के कामों का वर्णन करता हुआ आऊँगा, मैं केवल तेरी ही धार्मिकता की चर्चा किया करूँगा। |
यहोवा के पराक्रम के कार्यों का वर्णन कौन कर सकता है? या उसका पूरा गुणानुवाद कौन कर सकता है?
हे परमेश्वर, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर, मुझे हत्या के दोष से मुक्त कर, तब मैं अपने मुँह से तेरी धार्मिकता का जय जयकार करूँगा।
मैं दिन भर अपने मुँह से तेरी धार्मिकता और तेरे उद्धार के कार्यों का वर्णन करता रहूँगा, क्योंकि वे अनगिनित हैं।
हे परमेश्वर, तेरी धार्मिकता तो स्वर्ग तक पहुँचती है। तूने बड़े-बड़े कार्य किए हैं; हे परमेश्वर, तेरे तुल्य कौन है?
अपनी धार्मिकता के कारण मुझे छुड़ा और मेरा उद्धार कर; अपने कान मेरी ओर लगा और मुझे बचा ले।
तब मैं अपनी जीभ से दिन भर तेरी धार्मिकता की चर्चा करता रहूँगा, क्योंकि जो मेरी हानि चाहते हैं वे लज्जित और निराश हो गए हैं।
इसलिए पहले परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता की खोज करो, और ये सब वस्तुएँ तुम्हें मिल जाएँगी।
क्योंकि इसमें परमेश्वर की धार्मिकता प्रकट होती है जो विश्वास से है और विश्वास के लिए है, जैसा लिखा है : धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा।
क्योंकि परमेश्वर की धार्मिकता से अनजान होकर, और अपनी धार्मिकता को स्थापित करने का प्रयत्न करके, वे परमेश्वर की धार्मिकता के अधीन नहीं हुए।
परंतु अब व्यवस्था के बिना परमेश्वर की धार्मिकता प्रकट हुई है, जिसकी साक्षी व्यवस्था और भविष्यवक्ता देते हैं,
कि वह अपनी महिमा के धन के अनुसार तुम्हें वह दान दे कि तुम अपने भीतरी मनुष्यत्व में उसके आत्मा के द्वारा सामर्थ्य पाकर बलवान हो जाओ,
और उसी में पाया जाऊँ—यह अपनी उस धार्मिकता के कारण नहीं जो व्यवस्था से प्राप्त होती है, बल्कि उस धार्मिकता के कारण है जो मसीह पर विश्वास करने से है, अर्थात् वह धार्मिकता जो विश्वास के आधार पर परमेश्वर से प्राप्त होती है—
निश्चय ही परमेश्वर के लिए यह न्यायसंगत है कि जो तुम्हें क्लेश देते हैं, उन्हें बदले में क्लेश दे,