Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 71:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 तब मैं अपनी जीभ से दिन भर तेरी धार्मिकता की चर्चा करता रहूँगा, क्योंकि जो मेरी हानि चाहते हैं वे लज्‍जित और निराश हो गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 मेरी जीभ हर घड़ी तेरी धार्मिकता के गीत गाया करेगी। ऐसे वे लोग जो मुझको मारना चाहते हैं, वे पराजित हो जायेंगे और अपमानित होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और मैं तेरे धर्म की चर्चा दिन भर करता रहूंगा; क्योंकि जो मेरी हानि के अभिलाषी थे, उनकी आशा टूट गई और मुंह काले हो गए हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 मैं भी निरन्‍तर तेरी धार्मिकता का पाठ करूंगा, क्‍योंकि जो लोग मेरी बुराई का प्रयत्‍न करते थे, वे लज्‍जित और अपमानित हुए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 मैं तेरे धर्म की चर्चा दिन भर करता रहूँगा; क्योंकि जो मेरी हानि के अभिलाषी थे, उनकी आशा टूट गई और मुँह काले हो गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 आपके युक्त कृत्यों का वर्णन मेरी जीभ से सदा होता रहेगा, क्योंकि जो मेरी हानि के इच्छुक थे आपने उन्हें लज्जित और निराश कर छोड़ा है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 71:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब मेरी जीभ से तेरी धार्मिकता की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति होती रहेगी।


धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की, और जीभ से न्याय की बातें कहता है।


जो कहते हैं, “आहा, आहा!” वे अपनी लज्‍जा के मारे वापस लौट जाएँ।


जो मेरे प्राण के शत्रु हैं वे लज्‍जित हों और उनका अंत हो जाए; जो मेरी हानि चाहते हैं वे निंदा और अपमान में डूब जाएँ।


मैं दिन भर अपने मुँह से तेरी धार्मिकता और तेरे उद्धार के कार्यों का वर्णन करता रहूँगा, क्योंकि वे अनगिनित हैं।


मेरे मुँह से तेरी स्तुति, और दिन भर तेरी महिमा की बातें निकलती हैं।


मेरी आँखों ने मेरे शत्रुओं को पराजित होते देखा, और मेरे कानों ने उन कुकर्मियों के विनाश को सुना जो मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए थे।


भला मनुष्य अपनेभले भंडार से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य अपने बुरे भंडार से बुरी बातें निकालता है।


क्योंकि जब तक वह अपने सब शत्रुओं को अपने पैरों तले न कर ले, उसका राज्य करना अवश्य है।


कोई अपशब्द तुम्हारे मुँह से न निकले, बल्कि वही निकले जो आवश्यकता के अनुसार दूसरों की उन्‍नति के लिए उत्तम हो, ताकि सुननेवालों पर अनुग्रह हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों