आओ, हम उठकर बेतेल को जाएँ; वहाँ मैं परमेश्वर के लिए एक वेदी बनाऊँगा, जिसने संकट के दिन मेरी प्रार्थना सुनी, और जिस मार्ग से होकर मैं चला उसमें वह मेरे साथ रहा।”
भजन संहिता 66:14 - नवीन हिंदी बाइबल जो संकट के समय मैंने मुँह खोलकर कही और मानी थीं। Hindi Holy Bible जो मैं ने मुंह खोलकर मानीं, और संकट के समय कही थीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब मैं संकट में था तब उन मन्नतों को मैंने अपने ओंठों से उच्चारा था; उनको अपने मुंह से स्वीकार किया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो मैं ने मुँह खोलकर मानीं, और संकट के समय कही थीं। सरल हिन्दी बाइबल वे सभी प्रतिज्ञाएं, जो विपत्ति के अवसर पर स्वयं मैंने अपने मुख से की थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो मैंने मुँह खोलकर मानीं, और संकट के समय कही थीं। |
आओ, हम उठकर बेतेल को जाएँ; वहाँ मैं परमेश्वर के लिए एक वेदी बनाऊँगा, जिसने संकट के दिन मेरी प्रार्थना सुनी, और जिस मार्ग से होकर मैं चला उसमें वह मेरे साथ रहा।”
मैंने संकट के समय यहोवा को पुकारा; मैंने अपने परमेश्वर की दुहाई दी; और उसने अपने मंदिर में से मेरी पुकार सुनी, और मेरी दुहाई उसके कानों में पड़ी।