दुष्ट अपने मन में कहता है, “परमेश्वर भूल गया है, उसने अपना मुँह छिपा रखा है; वह कभी नहीं देखेगा।”
भजन संहिता 59:8 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु हे यहोवा, तू उन पर हँसेगा; तू सब अन्यजातियों को ठट्ठों में उड़ाएगा। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तू उनका उपहास करके उन सभी लोगों को मजाक बना दे। Hindi Holy Bible परन्तु हे यहोवा, तू उन पर हंसेगा; तू सब अन्य जातियों को ठट्ठों में उड़ाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु, प्रभु, तू उन पर हंसता है; तू समस्त राष्ट्रों का उपहास करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु हे यहोवा, तू उन पर हँसेगा; तू सब अन्यजातियों को ठट्ठों में उड़ाएगा। सरल हिन्दी बाइबल किंतु, याहवेह, आप उन पर हंसते हैं; ये सारे राष्ट्र आपके उपहास के विषय हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु हे यहोवा, तू उन पर हँसेगा; तू सब अन्यजातियों को उपहास में उड़ाएगा। |
दुष्ट अपने मन में कहता है, “परमेश्वर भूल गया है, उसने अपना मुँह छिपा रखा है; वह कभी नहीं देखेगा।”
हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्वर! सब अन्यजातियों को दंड देने के लिए जाग! किसी विश्वासघात करनेवाले कुकर्मी पर अनुग्रह न कर। सेला।
फिर भी यदि वह उनकी न माने, तो कलीसिया से कह; और यदि वह कलीसिया की भी न माने, तो वह तेरे लिए गैरयहूदी और कर वसूलनेवाले के समान ठहरे।