ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 57:5 - नवीन हिंदी बाइबल

हे परमेश्‍वर, स्वर्ग के ऊपर तू अति महान हो; तेरी महिमा सारी पृथ्वी पर फैल जाए!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, तू महान है। तेरी महिमा धरती पर छायी है, जो आकाश से ऊँची है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे परमेश्वर तू स्वर्ग के ऊपर अति महान और तेजोमय है, तेरी महिमा सारी पृथ्वी के ऊपर फैल जाए!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे परमेश्‍वर, स्‍वर्ग पर अपनी महानता प्रकट कर, समस्‍त पृथ्‍वी पर तेरी महिमा व्‍याप्‍त हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे परमेश्‍वर, तू स्वर्ग के ऊपर अति महान् और तेजोमय है, तेरी महिमा सारी पृथ्वी के ऊपर फैल जाए!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परमेश्वर, आप सर्वोच्च स्वर्ग में बसे हैं; आपका तेज समस्त पृथ्वी को भयभीत करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे परमेश्वर तू स्वर्ग के ऊपर अति महान और तेजोमय है, तेरी महिमा सारी पृथ्वी के ऊपर फैल जाए!

अध्याय देखें



भजन संहिता 57:5
21 क्रॉस रेफरेंस  

ये सब यहोवा के नाम की स्तुति करें, क्योंकि केवल उसी का नाम महान है; उसका वैभव पृथ्वी और आकाश से ऊँचा है।


हे यहोवा, अपने सामर्थ्य में तू अति महान हो! हम गा गाकर तेरे पराक्रम की स्तुति करेंगे।


हे परमेश्‍वर, स्वर्ग के ऊपर तू अति महान हो; तेरी महिमा सारी पृथ्वी पर फैल जाए!


परंतु हे यहोवा, तू उन पर हँसेगा; तू सब अन्यजातियों को ठट्ठों में उड़ाएगा।


कि छिपकर उसे निर्दोष पर चलाएँ; वे अचानक उस पर तीर चला देते हैं, और डरते भी नहीं।


उसका महिमामय नाम सर्वदा धन्य रहे; और सारी पृथ्वी उसकी महिमा से परिपूर्ण हो। आमीन, फिर आमीन।


हे यहोवा, हे हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तूने अपना वैभव स्वर्ग पर दिखाया है।


बिना सोचे-समझे बोलनेवाले की बातें तलवार के समान चुभती हैं, परंतु बुद्धिमान की बातें स्वस्थ करती हैं।


ऐसे लोग भी हैं जिनके दाँत तलवार के समान और दाढ़ें छुरियों के समान हैं कि पृथ्वी पर से दीन लोगों को और मनुष्यों में से दरिद्रों को मिटा डालें।