भजन संहिता 56:1 - नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मनुष्य मुझे कुचलता है, और वह दिन भर लड़कर मुझे सताता है। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, मुझ पर करूणा कर क्योंकि लोगों ने मुझ पर वार किया है। वे रात दिन मेरा पीछा कर रहे हैं, और मेरे साथ इगड़ा कर रहे हैं। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मनुष्य मुझे निगलना चाहते हैं। वे दिन भर लड़कर मुझे सताते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, मुझ पर कृपा कर, क्योंकि मनुष्य मुझे कुचलते हैं; सैनिक दिन भर मुझे सताते हैं; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मनुष्य मुझे निगलना चाहते हैं; वे दिन भर लड़कर मुझे सताते हैं। सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर, मुझ पर कृपा कीजिए, क्योंकि शत्रु मुझे कुचल रहे हैं; दिन भर उनका आक्रमण मुझ पर प्रबल होता जा रहा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर, मुझ पर दया कर, क्योंकि मनुष्य मुझे निगलना चाहते हैं; वे दिन भर लड़कर मुझे सताते हैं। |
अपनी करुणा के अनुसार मेरे शत्रुओं का सत्यानाश कर, और मेरे सब सतानेवालों का नाश कर डाल, क्योंकि मैं तेरा दास हूँ।
जब तू प्रकट होगा, तो तू उन्हें जलती हुई भट्ठी के समान जलाएगा। यहोवा उन्हें अपने क्रोध में निगल जाएगा, और आग उन्हें भस्म कर डालेगी।
जब कुकर्मियों ने जो मेरे विरोधी और मेरे शत्रु थे, मुझे खा डालने के लिए मुझ पर चढ़ाई की, तो वे ठोकर खाकर गिर पड़े।
हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं संकट में हूँ; मेरी आँखें शोक से कमज़ोर हो गई हैं— मेरा प्राण और मेरा शरीर भी।
वे अपने मन में यह न कह पाएँ, “आहा, हमारी इच्छा पूरी हुई।” और न वे यह कह पाएँ, “हमने तो उसे निगल लिया है।”
हे शासको, क्या तुम सचमुच धर्म की बात बोलते हो? हे मनुष्यो, क्या तुम खराई से न्याय करते हो?
हे मेरे परमेश्वर, मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ा; मुझे ऊँचे स्थान पर रखकर विरोधियों से मेरी रक्षा कर।
मेरा परमेश्वर अपनी करुणा में मुझसे मिलेगा; परमेश्वर ऐसा करेगा कि मैं अपने शत्रुओं की पराजय देखूँ।
हे परमेश्वर, तूने हमें त्याग दिया है, और हमें तोड़ डाला है; तू हम पर क्रोधित हुआ है। अब हमें फिर से स्थापित कर।
चल, हम अधोलोक के समान उन्हें जीवित ही, अर्थात् कब्र में जानेवालों के समान, पूरा का पूरा निगल जाएँ।
जब यह नाशवान अविनाशी को और मरणशील अमरता को पहन लेगा, तब वह वचन जो लिखा है पूरा हो जाएगा : जय ने मृत्यु को निगल लिया।