ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 41:7 - नवीन हिंदी बाइबल

मेरे सब बैरी मिलकर मेरे विरुद्ध कानाफूसी करते हैं; वे तो मेरी हानि की योजना बनाते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मेरे शत्रु छिपे छिपे मेरी निन्दायें कर रहे हैं। वे मेरे विरद्ध कुचक्र रच रहे हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मेरे सब बैरी मिलकर मेरे विरुद्ध कानाफूसी करते हैं; वे मेरे विरुद्ध होकर मेरी हानि की कल्पना करते हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो मुझ से घृणा करते हैं, वे सब मिलकर मेरे विरुद्ध कानाफूसी करते हैं। वे मेरे अनिष्‍ट का उपाय करते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मेरे सब बैरी मिलकर मेरे विरुद्ध कानाफूसी करते हैं; वे मेरे ही विरुद्ध होकर मेरी हानि की कल्पना करते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे समस्त शत्रु मिलकर मेरे विरुद्ध में कानाफूसी करते रहते हैं; वे मेरे संबंध में बुराई की योजना सोचते रहते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मेरे सब बैरी मिलकर मेरे विरुद्ध कानाफूसी करते हैं; वे मेरे विरुद्ध होकर मेरी हानि की कल्पना करते हैं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 41:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने बहुतों से अपनी निंदा सुनी है; चारों ओर भय ही भय है। उन्होंने मिलकर मेरे विरुद्ध सम्मति की और मेरे प्राण लेने का षड्यंत्र रचा।


कुटिल मनुष्य झगड़ा उत्पन्‍न करता है, और कानाफूसी करनेवाला घनिष्‍ठ मित्रों में भी फूट डाल देता है।


जैसे लकड़ी न होने से आग बुझ जाती है, वैसे ही जहाँ कानाफूसी करनेवाला नहीं होता, वहाँ झगड़ा शांत हो जाता है।


तब फरीसियों ने जाकर सम्मति की कि वे उसे किस प्रकार बातों में फँसाएँ।


वे सब प्रकार की अधार्मिकता, दुष्‍टता, लोभ और बुराई से भरकर ईर्ष्या, हत्या, झगड़े, छल और दुर्भावना से भर गए। वे चुगलखोर,


मुझे डर है, कहीं ऐसा न हो कि जब मैं तुम्हारे पास आऊँ तो तुम्हें वैसा पाऊँ जैसा मैं नहीं चाहता, और तुम भी मुझे वैसा पाओ जैसा तुम नहीं चाहते; ऐसा न हो कि तुममें झगड़े, ईर्ष्या, क्रोध, स्वार्थ, निंदा, चुगली, अहंकार और उपद्रव हों।