ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 30:12 - नवीन हिंदी बाइबल

ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं सदा-सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मैं तेरा सदा यशगान करुँगा। मैं ऐसा करुँगा जिससे कभी नीरवता न व्यापे। तेरी प्रशंसा सदा कोई गाता रहेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूंगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिससे मेरी आत्‍मा तेरी स्‍तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कि मेरा हृदय सदा आपका गुणगान करता रहे और कभी चुप न रहे. याहवेह, मेरे परमेश्वर, मैं सदा-सर्वदा आपके प्रति आभार व्यक्त करता रहूंगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ताकि मेरा मन तेरा भजन गाता रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 30:12
16 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उनकी संगति न करूँगा, और न ही मैं उनकी सभा में सम्मिलित होऊँगा, क्योंकि वे अपने क्रोध में मनुष्यों को मार डालते, और अपने उन्माद में बैलों को पंगु बनाते हैं।


मैं यहोवा का भजन गाऊँगा, क्योंकि उसने मेरी भलाई की है।


मैं तुझे प्रतिदिन धन्य कहूँगा, और तेरे नाम की स्तुति सदा-सर्वदा करता रहूँगा।


इस कारण मेरा हृदय आनंदित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी सुरक्षित रहेगा,


हम निरंतर अपने परमेश्‍वर की बड़ाई करते रहते हैं; हम तेरे नाम का धन्यवाद सदा-सर्वदा करते रहेंगे। सेला।


हे मेरी आत्मा जाग जा! हे सारंगी और वीणा जाग जाओ! मैं भी भोर होते ही जाग उठूँगा।


परंतु मैं तो निरंतर आशा लगाए रहूँगा, और तेरी स्तुति अधिकाधिक करता रहूँगा।


जब मैं तेरा भजन गाऊँगा, तो अपने होंठों से और अपने प्राण से जिसे तूने बचाया है, तेरा जय जयकार करूँगा।


इस पर उसने कहा,“मैं तुमसे कहता हूँ, यदि ये चुप हो जाएँ तो पत्थर चिल्‍ला उठेंगे।”


क्योंकि यह तो हमसे नहीं हो सकता कि जो हमने देखा और सुना है, उसे न कहें।”


आमीन। हमारे परमेश्‍वर की स्तुति, महिमा, ज्ञान, धन्यवाद, आदर, सामर्थ्य और शक्‍ति युगानुयुग बनी रहे। आमीन।