ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 22:25 - नवीन हिंदी बाइबल

तेरे ही कारण मैं बड़ी सभा में स्तुति करूँगा। मैं अपनी मन्‍नतों को उनके सामने पूरा करूँगा, जो उसका भय मानते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मेरा स्तुति गान महासभा के बीच तुझसे ही आता है। उन सबके सामने जो तेरी उपासना करते हैं। मैं उन बातों को पूरा करुँगा जिनको करने की मैंने प्रतिज्ञा की है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बड़ी सभा में मेरा स्तुति करना तेरी ही ओर से होता है; मैं अपने प्रण को उससे भय रखने वालों के साम्हने पूरा करूंगा

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

महासभा में मेरे स्‍तुतिगान का स्रोत तू ही है; मैं तेरे भक्‍तों के समक्ष अपने व्रत पूर्ण करूँगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बड़ी सभा में मेरा स्तुति करना तेरी ही ओर से होता है; मैं अपने प्रण को उससे भय रखनेवालों के सामने पूरा करूँगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

महासभा में आपके गुणगान के लिए मेरे प्रेरणास्रोत आप ही हैं; आपके श्रद्धालुओं के सामने मैं अपने प्रण पूर्ण करूंगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बड़ी सभा में मेरा स्तुति करना तेरी ही ओर से होता है; मैं अपनी मन्नतों को उसके भय रखनेवालों के सामने पूरा करूँगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 22:25
11 क्रॉस रेफरेंस  

याह की स्तुति करो! मैं सीधे लोगों की गोष्‍ठी में, और मंडली में भी संपूर्ण मन से यहोवा का धन्यवाद करूँगा।


मैं अपने भाइयों के सामने तेरे नाम का प्रचार करूँगा; सभा के बीच मैं तेरी स्तुति करूँगा।


मैं बड़ी सभा में तेरा धन्यवाद करूँगा, बहुत से लोगों के बीच मैं तेरी स्तुति करूँगा।


हे परमेश्‍वर, जो मन्‍नतें मैंने तेरे सामने मानी हैं उनसे मैं बंधा हुआ हूँ। मैं तुझे धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा,


हे परमेश्‍वर, सिय्योन में स्तुति तेरी प्रतीक्षा करती है; और तेरे लिए मन्‍नतें पूरी की जाएँगी।


मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरे सामने उन मन्‍नतों को पूरी करूँगा,


हे परमेश्‍वर का भय माननेवाले सब लोगो, आओ और सुनो, मैं बताऊँगा कि उसने मेरे लिए क्या-क्या किया है।