ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 22:11 - नवीन हिंदी बाइबल

मुझसे दूर न रह, क्योंकि संकट निकट है; और मेरा कोई सहायक नहीं है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो हे, परमेश्वर! मुझको मत बिसरा, संकट निकट है, और कोई भी व्यक्ति मेरी सहायता को नहीं है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मुझ से दूर न हो क्योंकि संकट निकट है, और कोई सहायक नहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मुझसे दूर न रह; क्‍योंकि संकट निकट है, और मेरा कोई सहायक नहीं है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मुझ से दूर न हो क्योंकि संकट निकट है, और कोई सहायक नहीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रभु, मुझसे दूर न रहें, क्योंकि संकट निकट दिखाई दे रहा है और मेरा सहायक कोई नहीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मुझसे दूर न हो क्योंकि संकट निकट है, और कोई सहायक नहीं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 22:11
18 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, तू क्यों दूर खड़ा रहता है? संकट के समय तू क्यों छिपा रहता है?


हे यहोवा, तूने तो देखा है; चुप न रह। हे मेरे प्रभु, मुझसे दूर न रह।


हे यहोवा, मुझे छोड़ न दे! हे मेरे परमेश्‍वर, मुझसे दूर न रह!


मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले; मुझे मेरे शत्रुओं से छुटकारा दे।


परंतु हे परमेश्‍वर, मुझसे दूर न रह! हे मेरे परमेश्‍वर, मेरी सहायता के लिए शीघ्र आ!


जन्म से ही तूने मुझे संभाला; मुझे माता के गर्भ से तूने ही निकाला। इसलिए मैं निरंतर तेरी स्तुति करता रहूँगा।


क्योंकि वह तो दुहाई देनेवाले दरिद्र का, और पीड़ित तथा असहाय का उद्धार करेगा।


परंतु यह सब इसलिए हुआ है कि भविष्यवक्‍ताओं के लेख पूरे हों।” तब उसके सब शिष्य उसे छोड़कर भाग गए।


परंतु उसने शपथ खाकर फिर से इनकार किया, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।”


तब वह अपने को कोसने और शपथ खाने लगा, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” और तुरंत मुरगे ने बाँग दी।


देखो, वह समय आता है बल्कि आ गया है कि तुम सब तितर-बितर होकर अपने-अपने घर चले जाओगे और मुझे अकेला छोड़ दोगे; फिर भी मैं अकेला नहीं हूँ, क्योंकि पिता मेरे साथ है।


यीशु ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊँचे स्वर से पुकारकर और आँसू बहा बहाकर, उससे जो उसे मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थनाएँ और विनतियाँ कीं; और भक्‍ति के कारण उसकी सुनी गई।