यहोवा उसके हाथ में धर्मी को न छोड़ेगा; और जब उसका न्याय होगा तो वह उसे दोषी नहीं ठहराएगा।
भजन संहिता 17:2 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे सामने मेरा न्याय हो; तेरी आँखें सच्चाई को देखें। पवित्र बाइबल यहोवा तू ही मेरा उचित न्याय करेगा। तू ही सत्य को देख सकता है। Hindi Holy Bible मेरे मुकद्दमे का निर्णय तेरे सम्मुख हो! तेरी आंखें न्याय पर लगी रहें! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरी उपस्थिति में मेरा न्याय हो, तेरी आंखें सच्चाई को देखें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे मुक़द्दमे का निर्णय तेरे सम्मुख हो! तेरी आँखें न्याय पर लगी रहें! सरल हिन्दी बाइबल आपके द्वारा मेरा न्याय किया जाए; आपकी दृष्टि में वही आए जो धर्ममय है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे मुकद्दमे का निर्णय तेरे सम्मुख हो! तेरी आँखें न्याय पर लगी रहें! |
यहोवा उसके हाथ में धर्मी को न छोड़ेगा; और जब उसका न्याय होगा तो वह उसे दोषी नहीं ठहराएगा।
वह तेरी धार्मिकता को भोर के प्रकाश के समान और तेरे न्याय को दोपहर के प्रकाश के समान प्रकट करेगा।
अब जो तुम्हें ठोकर खाने से बचा सकता है और अपनी महिमामय उपस्थिति में आनंद के साथ निर्दोष खड़ा कर सकता है,