गानेवाले आगे-आगे और तारवाले वाद्य-यंत्रों को बजानेवाले पीछे-पीछे चले, उनके मध्य कन्याएँ डफ़ बजा रही थीं।
भजन संहिता 148:12 - नवीन हिंदी बाइबल हे जवानो और कुमारियो, हे वृद्धो और बच्चो, प्रभु की स्तुति करो! पवित्र बाइबल परमेश्वर ने युवक और युवतियों को बनाया। परमेश्वर ने बूढ़ों और बच्चों को रचा है। Hindi Holy Bible हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) युवक और युवतियाँ भी; बच्चों समेत वृद्ध भी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे जवानो और कुमारियो, हे पुरनियो और बालको! सरल हिन्दी बाइबल युवक और युवतियां, वृद्ध और बालक. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों! |
गानेवाले आगे-आगे और तारवाले वाद्य-यंत्रों को बजानेवाले पीछे-पीछे चले, उनके मध्य कन्याएँ डफ़ बजा रही थीं।
तूने अपने बैरियों के कारण बच्चों और शिशुओं के मुँह से अपना सामर्थ्य स्थापित किया है, ताकि तू शत्रु और बदला लेनेवाले को रोक रखे।
जब वह जैतून पहाड़ की ढलान पर पहुँचा, तो शिष्यों की सारी भीड़ उन सब सामर्थ्य के कार्यों के कारण जो उन्होंने देखे थे, आनंदित होकर ऊँची आवाज़ से परमेश्वर की स्तुति करने लगी :