जाति-जाति के लोगों में कहो, “यहोवा राज्य करता है। जगत स्थिर है, वह टलेगा नहीं। यहोवा देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”
भजन संहिता 145:11 - नवीन हिंदी बाइबल वे तेरे राज्य की महिमा का वर्णन और तेरे पराक्रम की चर्चा करेंगे, पवित्र बाइबल वे लोग तेरे महिमामय राज्य का बखान किया करते हैं। तेरी महानता को वे बताया करते हैं। Hindi Holy Bible वे तेरे राज्य की महिमा की चर्चा करेंगे, और तेरे पराक्रम के विषय में बातें करेंगे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे तेरे राज्य की महिमा की चर्चा करेंगे; वे तेरे सामर्थ्य की बातें करेंगे, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे तेरे राज्य की महिमा की चर्चा करेंगे, और तेरे पराक्रम के विषय में बातें करेंगे; सरल हिन्दी बाइबल वे आपके साम्राज्य की महिमा का वर्णन तथा आपके सामर्थ्य की उद्घोषणा करेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे तेरे राज्य की महिमा की चर्चा करेंगे, और तेरे पराक्रम के विषय में बातें करेंगे; |
जाति-जाति के लोगों में कहो, “यहोवा राज्य करता है। जगत स्थिर है, वह टलेगा नहीं। यहोवा देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”
हमें परीक्षा में न पड़ने दे, बल्कि बुराई से बचा। [क्योंकि राज्य और सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन।]