तेरे हाथों ने मुझे रचा है, और वे मुझे थामे रखते हैं; मुझे समझ दे कि मैं तेरी आज्ञाओं को सीखूँ।
भजन संहिता 139:13 - नवीन हिंदी बाइबल तूने मेरे भीतरी अंगों को बनाया है, तूने मुझे माता के गर्भ में रचा है। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तूने मेरी समूची देह को बनाया। तू मेरे विषय में सबकुछ जानता था जब मैं अभी माता की कोख ही में था। Hindi Holy Bible मेरे मन का स्वामी तो तू है; तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने ही मेरे भीतरी अंगों को बनाया है, मेरी मां के गर्भ से तूने मेरी रचना की है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे मन का स्वामी तो तू है; तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा। सरल हिन्दी बाइबल आपने ही मेरे आन्तरिक अंगों की रचना की; मेरी माता के गर्भ में आपने मेरी देह की रचना की. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तूने मेरे अंदरूनी अंगों को बनाया है; तूने मुझे माता के गर्भ में रचा। |
तेरे हाथों ने मुझे रचा है, और वे मुझे थामे रखते हैं; मुझे समझ दे कि मैं तेरी आज्ञाओं को सीखूँ।
जन्म से ही तूने मुझे संभाला; मुझे माता के गर्भ से तूने ही निकाला। इसलिए मैं निरंतर तेरी स्तुति करता रहूँगा।
यदि सारी देह आँख ही होती, तो सुनना कहाँ होता? यदि सारी देह कान ही होती, तो सूँघना कहाँ होता?