भजन संहिता 124:6 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा धन्य है, जिसने हमें शत्रुओं का शिकार होने नहीं दिया। पवित्र बाइबल यहोवा के गुण गाओ। यहोवा ने हमारे शत्रुओं को हमको पकड़ने नहीं दिया और न ही मारने दिया। Hindi Holy Bible धन्य है यहोवा, जिसने हम को उनके दातों तले जाने न दिया! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु धन्य है! उसने हमें शत्रुओं का शिकार बनने नहीं दिया! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धन्य है यहोवा, जिसने हम को उनके दाँतों तले जाने न दिया! सरल हिन्दी बाइबल स्तवन हो याहवेह का, जिन्होंने हमें उनके दांतों से फाड़े जाने से बचा लिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धन्य है यहोवा, जिसने हमको उनके दाँतों तले जाने न दिया! |