यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।
भजन संहिता 121:4 - नवीन हिंदी बाइबल देख, इस्राएल का रक्षक न तो ऊँघेगा, और न सोएगा। पवित्र बाइबल इस्राएल का रक्षक कभी भी ऊँघता नहीं है। यहोवा कभी सोता नहीं है। Hindi Holy Bible सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊंघेगा और न सोएगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, इस्राएल का रक्षक न ऊंघेगा, न सोएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊँघेगा और न सोएगा। सरल हिन्दी बाइबल निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊँघेगा और न सोएगा। |
यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।
यहोवा मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किससे डरूँ? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ है; मैं किससे भयभीत होऊँ?
जब मैंने बुद्धि को जानने और पृथ्वी पर किए जानेवाले कार्यों को देखने के लिए अपना मन लगाया कि कैसे मनुष्य दिन-रात जागता रहता है,
इसी कारण वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने हैं, और उसके मंदिर में दिन और रात उसकी सेवा करते हैं, और वह जो सिंहासन पर विराजमान है, उन्हें अपनी शरण में ले लेगा।