भजन संहिता 120:5 - नवीन हिंदी बाइबल मुझ पर हाय! क्योंकि मैं मेशेक में परदेशी होकर रहा और केदार के तंबुओं में बसा। पवित्र बाइबल झूठों, तुम्हारे निकट रहना ऐसा है, जैसे कि मेशेक के देश में रहना। यह रहना ऐसा है जैसे केवार के खेतों में रहना है। Hindi Holy Bible हाय, हाय, क्योंकि मुझे मेशेक में परदेशी होकर रहना पड़ा और केदार के तम्बुओं में बसना पड़ा है! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धिक्कार है मुझे, कि मैं मेशेक जाति के मध्य प्रवास कर रहा हूं, केदार जाति के शिविरों में निवास कर रहा हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हाय, हाय, क्योंकि मुझे मेशेक में परदेशी होकर रहना पड़ा और केदार के तम्बुओं में बसना पड़ा है! सरल हिन्दी बाइबल धिक्कार है मुझ पर, जो मैं मेशेख देश में जा निवास करूं, जो मैं केदार देश के मण्डपों में जा रहूं! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हाय, हाय, क्योंकि मुझे मेशेक में परदेशी होकर रहना पड़ा और केदार के तम्बुओं में बसना पड़ा है! |
इश्माएल के पुत्रों के नाम और वंशावली यह है : इश्माएल का पहलौठा पुत्र नबायोत, फिर केदार, अद्बेल, मिबसाम,
मैंजानता हूँ कि तू कहाँ रहता है—जहाँ शैतान का सिंहासन है। तू मेरे नाम को थामे रहता है और तूने उन दिनों में भी मुझ पर अपने विश्वास का इनकार नहीं किया जब मेरा विश्वासयोग्य साक्षी अंतिपास तुम्हारे बीच उस स्थान पर मार डाला गया, जहाँ शैतान का वास है।