तेरे तीर तेज़ हैं, वे राजा के शत्रुओं के हृदयों को बेधते हैं। देश-देश के लोग तेरे सामने गिरते हैं।
भजन संहिता 120:4 - नवीन हिंदी बाइबल वह वीर के नुकीले तीरों और झाऊ वृक्ष के अंगारों से तुझे दंड देगा। पवित्र बाइबल तुम्हें दण्ड देने के लिए परमेश्वर योद्धा के नुकीले तीर और धधकते हुए अंगारे काम में लाएगा। Hindi Holy Bible वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू मानो योद्धा का पैना तीर है; तू झाऊ वृक्ष का दहकता अंगारा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे! सरल हिन्दी बाइबल वह तुझे योद्धा के तीक्ष्ण बाणों से दंड देंगे, वह तुझे वृक्ष की लकड़ी के प्रज्वलित कोयलों से दंड देंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे! |
तेरे तीर तेज़ हैं, वे राजा के शत्रुओं के हृदयों को बेधते हैं। देश-देश के लोग तेरे सामने गिरते हैं।
परंतु परमेश्वर तुझे सदा के लिए नष्ट कर देगा। वह तुझे पकड़ेगा और तेरे डेरे से तुझे निकाल देगा, और जीवितों के लोक से तुझे उखाड़ फेंकेगा। सेला।
मेरा प्राण सिंहों के बीच में है। मुझे उन लोगों के बीच लेटना पड़ता है जो मनुष्यों को निगल जाते हैं, अर्थात् ऐसे मनुष्यों के बीच जिनके दाँत भाले और तीर के समान हैं और जिनकी जीभ तेज़ तलवार है।
देख, वे अपने मुँह से जहर उगलते हैं, उनके मुँह के भीतर तलवारें हैं। वे कहते हैं, “कौन सुनता है?”
दुष्ट का कमाया धन अस्थिर होता है, परंतु जो धार्मिकता का बीज बोता है, उसे सच्चा प्रतिफल मिलता है।
भक्तिहीन अपने पड़ोसी को अपनी बातों से बिगाड़ देता है, परंतु धर्मी लोग ज्ञान के द्वारा बच जाते हैं।
यहोवा को झूठ बोलनेवाले होंठों से घृणा है; परंतु जो लोग विश्वासयोग्यता से कार्य करते हैं, उनसे वह प्रसन्न होता है।
दुष्ट मनुष्य बुराई की युक्ति निकालता है, और उसके शब्द झुलसानेवाली आग के समान होते हैं।
जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसका सदुपयोग करना जानता है, वह उसका फल पाएगा।
कानाफूसी करनेवाले की बातें स्वादिष्ट भोजन के समान होती हैं, और वे मन में समा जाती हैं।
परंतु डरपोकों, अविश्वासियों, घृणितों, हत्यारों, व्यभिचारियों, जादू-टोना करनेवालों, मूर्तिपूजकों और सब झूठों का भाग आग और गंधक से जलती हुई झील में होगा, जो दूसरी मृत्यु है।”