ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:8 - नवीन हिंदी बाइबल

मैं तेरी विधियों को मानूँगा; मुझे पूरी तरह से त्याग न दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मैं तेरे आदेशों का पालन करूँगा। सो कृपा करके मुझको मत बिसरा!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं तेरी विधियों को मानूंगा: मुझे पूरी रीति से न तज!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं तेरी संविधियों का पालन करूंगा प्रभु, तू मुझे कदापि मत त्‍यागना!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं तेरी विधियों को मानूँगा : मुझे पूरी रीति से न तज! बेथ

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं आपकी विधियों का पालन करूंगा; आप मेरा परित्याग कभी न कीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं तेरी विधियों को मानूँगा: मुझे पूरी रीति से न तज! बेथ

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:8
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने शपथ खाई है, और ठान लिया है कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूँगा।


मैंने संपूर्ण मन से तुझे पुकारा है; हे यहोवा, मुझे उत्तर दे। मैं तेरी विधियों को थामे रहूँगा।


मैं तेरी विधियों से आनंदित होऊँगा; और तेरे वचन को न भूलूँगा।


मैं खोई हुई भेड़ के समान भटक गया हूँ; अपने दास को ढूँढ़, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को भूला नहीं हूँ।


मुझे अपनी उपस्थिति से दूर न कर, और न अपने पवित्र आत्मा को मुझसे अलग कर।


यद्यपि मैं अब बूढ़ा हो गया हूँ और मेरे बाल पक गए हैं, फिर भी हे परमेश्‍वर, मुझे न छोड़, जब तक कि मैं इस पीढ़ी से तेरे भुजबल का, और सब उत्पन्‍न‍ होने वालों से तेरे पराक्रम का वर्णन न कर दूँ।


बुढ़ापे के समय मुझे दूर न कर, और जब मेरा बल घट जाए तो मुझे छोड़ न दे।


मैं मसीह में, जो मुझे सामर्थ्य देता है, सब कुछ कर सकता हूँ।