भजन संहिता 119:62 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे धर्ममय नियमों के कारण मैं आधी रात को तेरा धन्यवाद करने के लिए उठूँगा। पवित्र बाइबल तेरे सत निर्णयों का तुझे धन्यवाद देने मैं आधी रात के बीच उठ बैठता हूँ। Hindi Holy Bible तेरे धर्ममय नियमों के कारण मैं आधी रात को तेरा धन्यवाद करने को उठूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे धर्ममय न्याय-सिद्धान्तों के कारण आधी रात को उठकर मैं तेरी सराहना करता हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे धर्ममय नियमों के कारण मैं आधी रात को तेरा धन्यवाद करने को उठूँगा। सरल हिन्दी बाइबल आपकी युक्ति संगत व्यवस्था के प्रति आभार अभिव्यक्त करने के लिए, मैं मध्य रात्रि को ही जाग जाता हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे धर्ममय नियमों के कारण मैं आधी रात को तेरा धन्यवाद करने को उठूँगा। |
मैं भोर होने से पहले ही उठ जाता हूँ और सहायता के लिए तुझे पुकारता हूँ; मैं तेरे वचन पर आशा रखता हूँ।
हे यहोवा, मैं जानता हूँ कि तेरे नियम धर्ममय हैं, और तूने अपनी सच्चाई के अनुसार मुझे दुःख दिया है।
यहोवा का भय पवित्र है, जो अनंतकाल तक बना रहता है। यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।
दिन को तो यहोवा अपनी करुणा दिखाएगा, और रात को मैं उसका गीत गाऊँगा; मैं उससे प्रार्थना करूँगा जो मेरे जीवन का परमेश्वर है।
बड़े भोर को अंधेरे में ही वह उठकर बाहर निकल गया और किसी एकांत स्थान पर जाकर वहाँ प्रार्थना करने लगा।
आधी रात के लगभग पौलुस और सीलास प्रार्थना कर रहे थे और परमेश्वर के भजन गा रहे थे, और बंदी उनकी सुन रहे थे।