यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।
भजन संहिता 118:14 - नवीन हिंदी बाइबल याह मेरा बल और मेरा गीत है, वह मेरा उद्धार भी ठहरा है। पवित्र बाइबल यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है। Hindi Holy Bible परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मेरी शक्ति है; वह मेरा गीत है; वह मेरा उद्धार है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है। सरल हिन्दी बाइबल मेरा बल और मेरा गीत याहवेह हैं; वे मेरा उद्धार बन गए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है। |
यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।
यहोवा मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किससे डरूँ? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ है; मैं किससे भयभीत होऊँ?