इन बातों के बाद यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर! तेरी ढाल और तेरा अत्यंत बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”
भजन संहिता 115:10 - नवीन हिंदी बाइबल हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख— वह उनका सहायक और उनकी ढाल है। पवित्र बाइबल ओ हारुन के घराने, यहोवा में भरोसा रखो! हारुन के घराने को यहोवा सहारा देता है, और उसकी रक्षा करता है। Hindi Holy Bible हे हारून के घराने यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ हारून वंश के पुरोहितो, प्रभु पर भरोसा करो! वही तुम्हारा सहायक और तुम्हारी ढाल है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा* सहायक और ढाल वही है। सरल हिन्दी बाइबल अहरोन के वंशजो, याहवेह पर भरोसा करो; वही हैं तुम्हारे सहायक तथा रक्षक. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। |
इन बातों के बाद यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर! तेरी ढाल और तेरा अत्यंत बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”
“फिर तू इस्राएलियों में से अपने भाई हारून को तथा उसके साथ नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार नामक उसके पुत्रों को अपने पास ले आना कि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य करें।