ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 110:7 - नवीन हिंदी बाइबल

वह मार्ग के किनारे के सोते से जल पीएगा; इसलिए वह अपना सिर ऊँचा करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राह के झरने से जल पी के ही राजा अपना सिर उठायेगा और सचमुच बलशाली होगा!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा इस कारण वह सिर को ऊंचा करेगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

महाराज, आप मार्ग में झरने से जल पिएंगे, आप विजय से अपना सिर ऊंचा करेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा; इस कारण वह सिर को ऊँचा करेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब महाराज मार्ग के किनारे के झरने से जल का पान करेंगे, उनका सिर गर्व से ऊंचा होगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा और तब वह विजय के बाद अपने सिर को ऊँचा करेगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 110:7
16 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि मैं रोटी के समान राख खाता हूँ, और आँसू मिलाकर पानी पीता हूँ।


तब मेरा सिर मेरे चारों ओर के शत्रुओं से ऊँचा होगा, और मैं यहोवा के तंबू में जय जयकार के साथ बलिदान चढ़ाऊँगा। मैं यहोवा का गीत गाऊँगा और उसका स्तुतिगान करूँगा।


परंतु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा है, और मेरे सिर को ऊँचा उठानेवाला है।


इस पर यीशु ने कहा,“तुम नहीं जानते कि तुम क्या माँग रहे हो; जो कटोरा मैं पीने वाला हूँ क्या तुम पी सकते हो?” उन्होंने उससे कहा, “हम पी सकते हैं।”


फिर उसने दूसरी बार जाकर प्रार्थना की,“हे मेरे पिता, यदि यहमेरे पीए बिना टल नहीं सकता, तो तेरी इच्छा पूरी हो।”


क्या मसीह के लिए आवश्यक न था कि वह ये दुःख उठाए और अपनी महिमा में प्रवेश करे?”


तब यीशु ने पतरस से कहा,“तलवार को म्यान में रख! जो कटोरा पिता ने मुझे दिया है, क्या मैं उसे न पीऊँ?”


वे इस बात को खोज रहे थे कि मसीह का आत्मा, जो उनमें है और पहले ही से मसीह के दुःखों की और उसके बाद होनेवाली महिमा की गवाही देता है, वह किस व्यक्‍ति और किस समय की ओर संकेत कर रहा था।