भजन संहिता 110:7 - पवित्र बाइबल7 राह के झरने से जल पी के ही राजा अपना सिर उठायेगा और सचमुच बलशाली होगा! अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा इस कारण वह सिर को ऊंचा करेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 महाराज, आप मार्ग में झरने से जल पिएंगे, आप विजय से अपना सिर ऊंचा करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा; इस कारण वह सिर को ऊँचा करेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 वह मार्ग के किनारे के सोते से जल पीएगा; इसलिए वह अपना सिर ऊँचा करेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 तब महाराज मार्ग के किनारे के झरने से जल का पान करेंगे, उनका सिर गर्व से ऊंचा होगा. अध्याय देखें |
यहूदा का राजा यहोयाकीम सैंतीस वर्ष, तक बाबुल के बन्दीगृह में बन्दी रहा। उसके बन्दी रहने के सैंतीसवें वर्ष, बाबुल का राजा एबीलमरोदक यहोयाकीम पर बहुत दयालु रहा। उसने यहोयाकीम को उस वर्ष बन्दीगृह से बाहर निकाला। यह वही वर्ष था जब एबीलमरोदक बाबुल का राजा हुआ। एबीलमरोदक ने यहोयाकीम को बारहवें महीने के पच्चीसवें दिन बन्दीगृह से छोड़ दिया।