ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 109:21 - नवीन हिंदी बाइबल

परंतु हे यहोवा मेरे प्रभु, तू अपने नाम के अनुरूप मुझसे व्यवहार कर; तेरी करुणा तो उत्तम है, इसलिए मुझे छुड़ा ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा तू मेरा स्वामी है। सो मेरे संग वैसा बर्ताव कर जिससे तेरे नाम का यश बढ़े। तेरी करूणा महान है, सो मेरी रक्षा कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु मुझ से हे यहोवा प्रभु, तू अपने नाम के निमित्त बर्ताव कर; तेरी करूणा तो बड़ी है, सो तू मुझे छुटकारा दे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु मुझ से, हे परमेश्‍वर, मेरे स्‍वामी, अपने करुणामय नाम के अनुरूप व्‍यवहार कर; तेरी करुणा उत्तम है, अत: मुझे मुक्‍त कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु मुझ से हे यहोवा प्रभु, तू अपने नाम के निमित्त बर्ताव कर; तेरी करुणा तो बड़ी है, इसलिये तू मुझे छुटकारा दे!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु आप, सर्वसत्ताधारी याहवेह, अपनी महिमा के अनुरूप मुझ पर कृपा कीजिए; अपने करुणा-प्रेम के कारण मेरा उद्धार कीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु हे यहोवा प्रभु, तू अपने नाम के निमित्त मुझसे बर्ताव कर; तेरी करुणा तो बड़ी है, इसलिए तू मुझे छुटकारा दे!

अध्याय देखें



भजन संहिता 109:21
13 क्रॉस रेफरेंस  

वह मेरे जी में जी ले आता है। धार्मिकता के मार्गों में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है।


हे यहोवा, अपने नाम के निमित्त मेरे अधर्म को, जो बहुत बड़ा है, क्षमा कर।


तू ही मेरी चट्टान और मेरा दृढ़ गढ़ है; अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई कर, और मेरा मार्गदर्शन कर।


तेरी करुणा जीवन से भी उत्तम है; मेरे होंठ तेरी प्रशंसा करेंगे।


हे यहोवा, मुझे उत्तर दे, क्योंकि तेरी करुणा उत्तम है; अपनी दया की बहुतायत के अनुसार मेरी ओर ध्यान दे।


परंतु मैं तो दुःख और पीड़ा में हूँ, इसलिए हे परमेश्‍वर, तेरा उद्धार मुझे ऊँचे स्थान पर बैठाए।


परंतु हे प्रभु, तू दयालु और अनुग्रहकारी परमेश्‍वर है। तू क्रोध करने में धीमा तथा करुणा और सच्‍चाई से परिपूर्ण है।


हे प्रभु, तू भला और क्षमा करनेवाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सब के लिए तू अति करुणामय है।


यीशु ने ये बातें कहीं और स्वर्ग की ओर अपनी आँखें उठाकर कहा :“हे पिता, समय आ पहुँचा है; अपने पुत्र की महिमा कर, कि पुत्र भी तेरी महिमा करे,