भजन संहिता 109:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 परन्तु हे यहोवा प्रभु, तू अपने नाम के निमित्त मुझसे बर्ताव कर; तेरी करुणा तो बड़ी है, इसलिए तू मुझे छुटकारा दे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 यहोवा तू मेरा स्वामी है। सो मेरे संग वैसा बर्ताव कर जिससे तेरे नाम का यश बढ़े। तेरी करूणा महान है, सो मेरी रक्षा कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 परन्तु मुझ से हे यहोवा प्रभु, तू अपने नाम के निमित्त बर्ताव कर; तेरी करूणा तो बड़ी है, सो तू मुझे छुटकारा दे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 किन्तु मुझ से, हे परमेश्वर, मेरे स्वामी, अपने करुणामय नाम के अनुरूप व्यवहार कर; तेरी करुणा उत्तम है, अत: मुझे मुक्त कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 परन्तु मुझ से हे यहोवा प्रभु, तू अपने नाम के निमित्त बर्ताव कर; तेरी करुणा तो बड़ी है, इसलिये तू मुझे छुटकारा दे! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 परंतु हे यहोवा मेरे प्रभु, तू अपने नाम के अनुरूप मुझसे व्यवहार कर; तेरी करुणा तो उत्तम है, इसलिए मुझे छुड़ा ले। अध्याय देखें |