और जैसा यूसुफ ने कहा था, अकाल के सात वर्ष आरंभ हो गए। सब देशों में अकाल पड़ने लगा, परंतु सारे मिस्र देश में अनाज था।
भजन संहिता 105:16 - नवीन हिंदी बाइबल उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब स्रोत बंद कर दिए। पवित्र बाइबल परमेश्वर ने उस देश में अकाल भेजा। और लोगों के पास खाने को पर्याप्त खाना नहीं रहा। Hindi Holy Bible फिर उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब प्रभु ने देश पर अकाल भेजा, और रोटी के समस्त साधन तोड़ डाले, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया। सरल हिन्दी बाइबल तब परमेश्वर ने उस देश में अकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी. उन्होंने ही समस्त आहार तृप्ति नष्ट कर दी; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया। |
और जैसा यूसुफ ने कहा था, अकाल के सात वर्ष आरंभ हो गए। सब देशों में अकाल पड़ने लगा, परंतु सारे मिस्र देश में अनाज था।
अब उस सारे देश में खाने को कुछ न रहा, क्योंकि अकाल बड़ा भयंकर था, और अकाल के कारण मिस्र और कनान देश त्रस्त हो गए।
ऐसा क्यों हो कि हम तेरे सामने मर जाएँ और हमारी भूमि उजड़ जाए? हमें और हमारी भूमि को भोजन के बदले खरीद ले कि हम अपनी भूमि सहित फ़िरौन के दास हो जाएँ। हमें बीज प्रदान कर जिससे कि हम मर न जाएँ बल्कि जीवित रहें, और हमारी भूमि भी न उजड़े।”
अर्थात् दाखमधु जो मनुष्य के हृदय को आनंदित करता है, तेल जो उसके मुख को चमकाता है, और रोटी जो मनुष्य के हृदय को बल देती है।
जब मैं तुम्हारे अन्न के आधार को तोड़ डालूँगा, तब दस स्त्रियाँ एक ही तंदूर में रोटी पकाएँगी और तुम्हें तौल तौलकर देंगी, और तुम खाकर भी तृप्त नहीं होगे।
तब पूरे मिस्र और कनान में अकाल पड़ा तथा भारी संकट आया, और हमारे पूर्वजों को अन्न नहीं मिला।
मैंने दृष्टि की, और देखो, एक पीला घोड़ा था, और जो उस पर सवार था उसका नाम मृत्यु था, तथा अधोलोक उसके पीछे-पीछे चल रहा था। उन्हें पृथ्वी के एक-चौथाई भाग पर यह अधिकार दिया गया कि लोगों को तलवार, अकाल, महामारी और पृथ्वी के वन-पशुओं के द्वारा मार डालें।