भजन संहिता 105:16 - पवित्र बाइबल16 परमेश्वर ने उस देश में अकाल भेजा। और लोगों के पास खाने को पर्याप्त खाना नहीं रहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 फिर उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 जब प्रभु ने देश पर अकाल भेजा, और रोटी के समस्त साधन तोड़ डाले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 फिर उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब स्रोत बंद कर दिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 तब परमेश्वर ने उस देश में अकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी. उन्होंने ही समस्त आहार तृप्ति नष्ट कर दी; अध्याय देखें |
फिर जब मैंने दृष्टि उठायी तो मेरे सामने मरियल सा पीले हरे से रंग का एक घोड़ा उपस्थित था। उस पर बैठे सवार का नाम था “मृत्यु” और उसके पीछे सटा हुआ चल रहा था प्रेत लोक। धरती के एक चौथाई भाग पर उन्हें यह अधिकार दिया गया कि युद्धों, अकालों, महामारियों तथा धरती के हिंसक पशुओं के द्वारा वे लोगों को मार डालें।