अतः अब तू उस पुरुष की पत्नी को उसे लौटा दे, क्योंकि वह नबी है। वह तेरे लिए प्रार्थना करेगा और तू जीवित रहेगा। परंतु यदि तू उसे न लौटाए तो जान ले कि तू और जितने भी तेरे लोग हैं वे सब निश्चय ही मर जाएँगे।”
भजन संहिता 105:15 - नवीन हिंदी बाइबल “मेरे अभिषिक्तों को मत छूओ, और न मेरे भविष्यवक्ताओं को हानि पहुँचाओ!” पवित्र बाइबल परमेश्वर ने कहा था, “मेरे चुने हुए लोगों को तुम हानि मत पहूँचाओ। तुम मेरे कोई नबियों का बुरा मत करो।” Hindi Holy Bible कि मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मेरे अभिषिक्तों को स्पर्श मत करना; मेरे नबियों का अनिष्ट न करना।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “मेरे अभिषिक्तों को मत छूओ, और न मेरे नबियों की हानि करो!” सरल हिन्दी बाइबल “मेरे अभिषिक्तों का स्पर्श तक न करना; मेरे भविष्यवक्ताओं को कोई हानि न पहुंचे!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “मेरे अभिषिक्तों को मत छूओ, और न मेरे नबियों की हानि करो!” |
अतः अब तू उस पुरुष की पत्नी को उसे लौटा दे, क्योंकि वह नबी है। वह तेरे लिए प्रार्थना करेगा और तू जीवित रहेगा। परंतु यदि तू उसे न लौटाए तो जान ले कि तू और जितने भी तेरे लोग हैं वे सब निश्चय ही मर जाएँगे।”
इसलिए अबीमेलेक ने अपनी सारी प्रजा को यह आज्ञा दी, “जो कोई उस पुरुष को या उसकी पत्नी को छुएगा, वह निश्चय मार डाला जाएगा।”
परंतु जहाँ तक तुम्हारा संबंध है, जो अभिषेक तुमने उससे प्राप्त किया वह तुममें बना रहता है, इसलिए आवश्यकता नहीं कि कोई तुम्हें सिखाए। वह अभिषेक सब बातों के विषय में तुम्हें सिखाता है, और वह सत्य है और झूठ नहीं, इसलिए जैसे उसने तुम्हें सिखाया है, उसमें बने रहो।