भजन संहिता 105:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 “मेरे अभिषिक्तों का स्पर्श तक न करना; मेरे भविष्यवक्ताओं को कोई हानि न पहुंचे!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 परमेश्वर ने कहा था, “मेरे चुने हुए लोगों को तुम हानि मत पहूँचाओ। तुम मेरे कोई नबियों का बुरा मत करो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 कि मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 ‘मेरे अभिषिक्तों को स्पर्श मत करना; मेरे नबियों का अनिष्ट न करना।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 “मेरे अभिषिक्तों को मत छूओ, और न मेरे नबियों की हानि करो!” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 “मेरे अभिषिक्तों को मत छूओ, और न मेरे भविष्यवक्ताओं को हानि पहुँचाओ!” अध्याय देखें |
तुम्हारी स्थिति में प्रभु के द्वारा किया गया वह अभिषेक का तुममें स्थिर होने के प्रभाव से यह ज़रूरी ही नहीं कि कोई तुम्हें शिक्षा दे. उनके द्वारा किया गया अभिषेक ही तुम्हें सभी विषयों की शिक्षा देता है. यह शिक्षा सच है, झूठ नहीं. ठीक जैसी शिक्षा तुम्हें दी गई है, तुम उसी के अनुसार मसीह में स्थिर बने रहो.