और तू सब प्रकार की खाद्य-सामग्री लेकर अपने पास इकट्ठा कर लेना, जो तेरे और उनके भोजन के लिए होगी।”
भजन संहिता 104:27 - नवीन हिंदी बाइबल इन सब को तेरा ही आसरा है कि तू उनका आहार समय पर दिया करे। पवित्र बाइबल यहोवा, यह सब कुछ तुझ पर निर्भर है। हे परमेश्वर, उन सभी जीवों को खाना तू उचित समय पर देता है। Hindi Holy Bible इन सब को तेरा ही आसरा है, कि तू उनका आहार समय पर दिया करे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये सब तेरा मुख ताकते हैं, कि तू उन्हें यथा-समय उनका आहार प्रदान करे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन सब को तेरा ही आसरा है, कि तू उनका आहार समय पर दिया करे। सरल हिन्दी बाइबल इन सभी की दृष्टि आपकी ओर इसी आशा में लगी रहती है, कि इन्हें आपकी ओर से उपयुक्त अवसर पर आहार प्राप्त होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन सब को तेरा ही आसरा है, कि तू उनका आहार समय पर दिया करे। |
और तू सब प्रकार की खाद्य-सामग्री लेकर अपने पास इकट्ठा कर लेना, जो तेरे और उनके भोजन के लिए होगी।”
तेरी धार्मिकता ऊँचे पर्वतों के समान है, तेरे न्याय गहरे सागर के समान हैं। हे यहोवा, तू मनुष्य और पशु दोनों की रक्षा करता है।