ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 103:8 - नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, क्रोध करने में धीमा और अति करुणामय है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा करुणापूर्ण और दयालु है। परमेश्वर सहनशील और प्रेम से भरा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा दयालु और अनुग्रहकरी, विलम्ब से कोप करने वाला और अति करूणामय है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु दयालु और कृपालु है, वह विलम्‍ब-क्रोधी और करुणामय है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, विलम्ब से कोप करनेवाला और अति करुणामय है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह करुणामय, कृपानिधान, क्रोध में विलंबी तथा करुणा-प्रेम में समृद्ध हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, विलम्ब से कोप करनेवाला और अति करुणामय है (भज. 86:15, भज. 145:8)

अध्याय देखें



भजन संहिता 103:8
17 क्रॉस रेफरेंस  

हे इस्राएल, यहोवा पर आशा रख; क्योंकि यहोवा करुणा करनेवाला और पूरा छुटकारा देनेवाला है।


यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, क्रोध करने में धीमा और अति करुणामय है।


तू उन्हें मनुष्य के षड्यंत्रों से बचाकर अपनी उपस्थिति की सुरक्षा में छिपाता है; तू उन्हें अपने शरणस्थान में रखकर झगड़ालू जीभ से बचाता है।


परंतु हे प्रभु, तू दयालु और अनुग्रहकारी परमेश्‍वर है। तू क्रोध करने में धीमा तथा करुणा और सच्‍चाई से परिपूर्ण है।


हे प्रभु, तू भला और क्षमा करनेवाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सब के लिए तू अति करुणामय है।


देखो, हम धीरज धरनेवालों को धन्य कहते हैं। तुमने अय्यूब के धीरज के विषय में सुना और प्रभु से प्राप्‍त प्रतिफल को भी देखा है कि प्रभु अत्यंत करुणामय और दयालु है।