याकूब ने उन्हें देखकर कहा, “यह तो परमेश्वर का दल है।” अत: उसने उस स्थान का नाम महनैम रखा।
भजन संहिता 103:21 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा की सारी सेनाओ, हे उसके सेवको, तुम जो उसकी इच्छा पूरी करते हो, उसे धन्य कहो! पवित्र बाइबल हे सब उसके सैनिकों, यहोवा के गुण गाओ, तुम उसके सेवक हो। तुम वही करते हो जो परमेश्वर चाहता है। Hindi Holy Bible हे यहोवा की सारी सेनाओं, हे उसके टहलुओं, तुम जो उसकी इच्छा पूरी करते हो, उसको धन्य कहो! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की समस्त सेना, उसकी इच्छा को पूर्ण करने वाले समस्त सेवक, प्रभु को धन्य कहें! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा की सारी सेनाओ, हे उसके टहलुओ, तुम जो उसकी इच्छा पूरी करते हो, उसको धन्य कहो! सरल हिन्दी बाइबल स्वर्ग की संपूर्ण सेना और तुम, जो उनके सेवक हो, और जो उनकी इच्छा की पूर्ति करते हो, याहवेह का स्तवन करो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा की सारी सेनाओं, हे उसके सेवकों, तुम जो उसकी इच्छा पूरी करते हो, उसको धन्य कहो! |
याकूब ने उन्हें देखकर कहा, “यह तो परमेश्वर का दल है।” अत: उसने उस स्थान का नाम महनैम रखा।
आकाशमंडल की रचना यहोवा के वचन से, और उसके सारे गणों की रचना उसी के मुँह की श्वास से हुई है।
परमेश्वर के रथ हज़ारों लाखों हैं। प्रभु जैसे अपनी पवित्रता में सीनै पर्वत पर था, वैसे ही उनके मध्य है।
मनुष्य का पुत्र अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा, और वे उसके राज्य में से सभी ठोकर के कारणों और कुकर्मियों को एकत्रित करेंगे,
तब अचानक उस स्वर्गदूत के साथ स्वर्गीय सेना का एक बड़ा दल परमेश्वर की स्तुति करते और यह कहते हुए दिखाई दिया :
क्या वे सब सेवा करनेवाली आत्माएँ नहीं, जिन्हें उद्धार पानेवालों की सेवा के लिए भेजा गया है?