परंतु यहोवा की करुणा उसका भय माननेवालों पर सदा-सर्वदा और उसकी धार्मिकता उनके नाती-पोतों पर बनी रहती है,
भजन संहिता 103:11 - नवीन हिंदी बाइबल आकाश पृथ्वी से जितना ऊँचा है, उसका भय माननेवालों पर उसकी करुणा उतनी ही महान है। पवित्र बाइबल अपने भक्तों पर परमेश्वर का प्रेम वैसे महान है जैसे धरती पर है ऊँचा उठा आकाश। Hindi Holy Bible जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आकाश पृथ्वी के ऊपर जितना ऊंचा है, उतनी ही उसकी महान करुणा उसके भक्तों पर है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊँचा है, वैसे ही उसकी करुणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि आकाश पृथ्वी से जितना ऊपर है, उतना ही महान है उनका करुणा-प्रेम उनके श्रद्धालुओं के लिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊँचा है, वैसे ही उसकी करुणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है। |
परंतु यहोवा की करुणा उसका भय माननेवालों पर सदा-सर्वदा और उसकी धार्मिकता उनके नाती-पोतों पर बनी रहती है,
क्योंकि हम पर उसकी अपार करुणा हुई है; और यहोवा की सच्चाई सदा की है। याह की स्तुति करो!
तू उन्हें मनुष्य के षड्यंत्रों से बचाकर अपनी उपस्थिति की सुरक्षा में छिपाता है; तू उन्हें अपने शरणस्थान में रखकर झगड़ालू जीभ से बचाता है।
क्योंकि मैंने कहा, “तेरी करुणा सदा स्थिर रहेगी; स्वर्ग में तू अपनी सच्चाई को स्थापित करेगा।”