इसलिए मैंने भी यह उचित समझा कि उन सब बातों को आरंभ से भली-भाँति जाँचकर तेरे लिए क्रमानुसार लिखूँ,
प्रेरितों के काम 23:26 - नवीन हिंदी बाइबल “माननीय राज्यपाल फेलिक्स को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार। पवित्र बाइबल महामहिम राज्यपाल फ़ेलिक्स को क्लोदियुस लूसियास का नमस्कार पहुँचे। Hindi Holy Bible महाप्रतापी फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास को नमस्कार; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “महामहिम राज्यपाल फ़ेलिक्स को क्लौदियुस लुसियस का अभिवादन। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “महामहिम् फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार। सरल हिन्दी बाइबल परमश्रेष्ठ राज्यपाल फ़ेलिक्स की सेवा में, क्लॉदियॉस लिसियस का सादर, नमस्कार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “महाप्रतापी फेलिक्स राज्यपाल को क्लौदियुस लूसियास को नमस्कार; |
इसलिए मैंने भी यह उचित समझा कि उन सब बातों को आरंभ से भली-भाँति जाँचकर तेरे लिए क्रमानुसार लिखूँ,
और उन्होंने उनके हाथ यह लिख भेजा : “प्रेरित और प्रवर भाइयों की ओर से अंताकिया और सीरिया और किलिकिया के भाइयों के नाम जो गैरयहूदियों में से हैं, नमस्कार।
और सवारी पशुओं का प्रबंध करो कि वे पौलुस को बैठाकर राज्यपाल फेलिक्स के पास सुरक्षित पहुँचा दें।”
परंतु पौलुस ने कहा, “हे माननीय फेस्तुस, मैं पागल नहीं हूँ, बल्कि मैं सच्चाई और समझ की बातें बोलता हूँ।
परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह के दास याकूब की ओर से उन बारह गोत्रों को जो तितर-बितर हैं, नमस्कार।