3 यूहन्ना 1:14 - नवीन हिंदी बाइबल14 मैं तुझसे शीघ्र मिलने की आशा करता हूँ, तब हम आमने-सामने बातें करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 बल्कि मुझे तो आशा है कि मैं तुझसे जल्दी ही मिलूँगा। तब हम आमने-सामने बातें कर सकेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 पर मुझे आशा है कि तुझ से शीघ्र भेंट करूंगा: तब हम आम्हने साम्हने बातचीत करेंगे: तुझे शान्ति मिलती रहे। यहां के मित्र तुझे नमस्कार करते हैं: वहां के मित्रों से नाम ले लेकर नमस्कार कह देना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 मुझे आशा है कि मैं शीघ्र ही आप के पास आऊंगा और हम आमने-सामने बातचीत करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 पर मुझे आशा है कि तुझ से शीघ्र भेंट करूँगा, तब हम आमने–सामने बातचीत करेंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 मेरी आशा है कि मैं तुमसे बहुत जल्द भेंटकर आमने-सामने आपस में बातचीत करूंगा. अध्याय देखें |