यदि उसमें परमेश्वर की महिमा हुई, तो परमेश्वर भी अपने में उसकी महिमा करेगा, और तुरंत उसकी महिमा करेगा।
प्रकाशितवाक्य 22:13 - नवीन हिंदी बाइबल मैं अल्फ़ा और ओमेगा, प्रथम और अंतिम, आदि और अंत हूँ। पवित्र बाइबल मैं ही अल्फा हूँ और मैं ही ओमेगा हूँ। मैं ही पहला हूँ और मैं ही अन्तिम हूँ।” मैं ही आदि और मैं ही अन्त हूँ। Hindi Holy Bible मैं अलफा और ओमिगा, पहिला और पिछला, आदि और अन्त हूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं अलफा और ओमेगा हूँ, प्रथम और अन्तिम, आदि और अन्त हूँ।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं अल्फा और ओमेगा, पहला और अन्तिम, आदि और अन्त हूँ। सरल हिन्दी बाइबल मैं ही अल्फ़ा और ओमेगा हूं, पहला तथा अंतिम, आदि तथा अंत. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं अल्फा और ओमेगा, पहला और अन्तिम, आदि और अन्त हूँ।” (यशा. 44:6, यशा. 48:12) |
यदि उसमें परमेश्वर की महिमा हुई, तो परमेश्वर भी अपने में उसकी महिमा करेगा, और तुरंत उसकी महिमा करेगा।
“जो कुछ तू देखता है उसे एक पुस्तक में लिख और उसे सातों कलीसियाओं अर्थात् इफिसुस, स्मुरना, पिरगमुन, थुआतीरा, सरदीस, फिलादेलफिया और लौदीकिया को भेज।”
जब मैंने उसे देखा तो मैं उसके पैरों पर मृतक के समान गिर पड़ा। तब उसने अपना दाहिना हाथ मेरे ऊपर रखा और कहा :“मत डर! मैं ही प्रथम, अंतिम और जीवित हूँ।
प्रभु परमेश्वर, जो है, जो था, जो आने वाला है, और जो सर्वशक्तिमान है, यह कहता है,“मैं ही अल्फ़ा और ओमेगाहूँ।”
“स्मुरना की कलीसिया के दूत को यह लिख : “जो प्रथम और अंतिम है, और जो मर गया था और अब जीवित हो गया है, वह यह कहता है :
फिर उसने मुझसे कहा, “ये बातें पूरी हो गई हैं। मैं ही अल्फ़ा और ओमेगा, आदि और अंत हूँ। जो प्यासा होगा मैं उसे जीवन के जल के सोते से मुफ़्त में पिलाऊँगा।
“लौदीकिया की कलीसिया के दूत को यह लिख : “जो आमीन, विश्वासयोग्य और सच्चा साक्षी है तथा परमेश्वर की सृष्टि का मूल कारण है, वह यह कहता है :