ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 5:16 - नवीन हिंदी बाइबल

क्या तेरे सोते बाहर यहाँ-वहाँ, और तेरे जल की धाराएँ सड़कों पर फैल जाएँ?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू ही कह, क्या तेरे जलस्रोत राहों में इधर उधर फैल जायें और तेरी जलधारा चौराहों पर फैले

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या तेरे सोतों का पानी सड़क में, और तेरे जल की धारा चौकों में बह जाने पाए?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या तू यह चाहता है कि तेरे झरने की जलधाराएं इधर-उधर फैल जाएं; तेरे जल-स्रोत सड़क पर बहने लगें?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या तेरे सोतों का पानी सड़क में, और तेरे जल की धारा चौकों में बह जाने पाए?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या तुम्हारे सोते की जलधाराएं इधर-उधर बह जाएं, क्या ये जलधाराएं सार्वजनिक गलियों के लिए हैं?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या तेरे सोतों का पानी सड़क में, और तेरे जल की धारा चौकों में बह जाने पाए?

अध्याय देखें



नीतिवचन 5:16
13 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने रिबका को आशीर्वाद देते हुए कहा, “हे हमारी बहन, तू हज़ारों लाखों की आदिमाता हो, और तेरा वंश अपने बैरियों के नगरों पर अधिकार कर ले।”


देखो, बच्‍चे यहोवा के दिए हुए भाग हैं, गर्भ का फल उसकी ओर से प्रतिफल है।


तेरे घर के भीतर तेरी पत्‍नी फलवंत दाखलता के समान, और तेरे बच्‍चे तेरी मेज़ के चारों ओर जैतून के पौधों के समान होंगे।


हे इस्राएल के सोते से निकले हुए लोगो, सभाओं में यहोवा का, हाँ परमेश्‍वर का धन्यवाद करो।


तू अपने ही कुंड से पानी, और अपने ही कुएँ के उमड़ते हुए जल में से पिया कर।


वे केवल तेरे ही लिए हों, न कि तेरे साथ औरों के लिए भी।


तेरा सोता धन्य रहे; और तू अपनी जवानी की पत्‍नी के साथ आनंदित रह।


“चोरी का पानी मीठा होता है, और छिपकर खाई रोटी अच्छी लगती है।”