Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 128:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 तेरे घर के भीतर तेरी पत्‍नी फलवंत दाखलता के समान, और तेरे बच्‍चे तेरी मेज़ के चारों ओर जैतून के पौधों के समान होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 घर पर तेरी घरवाली अंगूर की बेल सी फलवती होगी। मेज के चारों तरफ तेरी संतानें ऐसी होंगी, जैसे जैतून के वे पेड़ जिन्हें तूने रोपा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तेरे घर के भीतर तेरी स्त्री फलवन्त दाखलता सी होगी; तेरी मेज के चारों ओर तेरे बालक जलपाई के पौधे से होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तेरे घर की जनानी ड्‍योढ़ी में तेरी पत्‍नी फलवन्‍त अंगूर-बेल के सदृश बनेगी; तेरी चौकी के चारों ओर जैतून के अंकुरों के समान तेरे बाल-बच्‍चे होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तेरे घर के भीतर तेरी स्त्री फलवन्त दाखलता सी होगी; तेरी मेज़ के चारों ओर तेरे बालक जलपाई के पौधे से होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 तुम्हारे परिवार में तुम्हारी पत्नी फलदायी दाखलता समान होगी; तुम्हारी मेज़ के चारों ओर तुम्हारी संतान जैतून के अंकुर समान होगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 128:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

यूसुफ फलवंत शाखा है, वह सोते के पास लगी हुई फलवंत दाखलता की एक शाखा है; उसकी डालियाँ दीवार पर चढ़कर फैल जाती हैं।


देखो, बच्‍चे यहोवा के दिए हुए भाग हैं, गर्भ का फल उसकी ओर से प्रतिफल है।


क्या ही धन्य है वह पुरुष जिसका तरकश उनसे भरा हो! ऐसे पुरुष फाटक पर अपने शत्रुओं से बातें करते हुए लज्‍जित न होंगे।


हमारे पुत्र अपनी जवानी में विकसित पौधों के समान हों, और हमारी पुत्रियाँ महल के तराशे गए खंभों के समान हों।


परंतु मैं तो परमेश्‍वर के भवन में जैतून के हरे-भरे वृक्ष के समान हूँ। मैं सदा परमेश्‍वर की करुणा पर भरोसा रखता हूँ।


क्योंकि यदि तू स्वाभाविक जंगली जैतून से काटा जाकर अपने स्वभाव के विपरीत अच्छे जैतून में कलम लगाया गया, तो वे जो स्वाभाविक डालियाँ हैं उन्हें अपने ही जैतून वृक्ष में कितनी सरलता से कलम लगाया जाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों