नीतिवचन 4:9 - नवीन हिंदी बाइबल वह तेरे सिर को मनोहर आभूषण से सजाएगी; और तुझे शोभायमान मुकुट प्रदान करेगी।” पवित्र बाइबल वह तेरे सिर पर शोभा की माला धरेगी और वह तुझे एक वैभव का मुकुट देगी।” Hindi Holy Bible वह तेरे सिर पर शोभायमान भूषण बान्धेगी; और तुझे सुन्दर मुकुट देगी॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह तेरे मस्तक को कीमती आभूषण पहनाएगी; वह तुझको भव्य मुकुट प्रदान करेगी।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह तेरे सिर पर शोभायमान भूषण बाँधेगी; और तुझे सुन्दर मुकुट देगी।” सरल हिन्दी बाइबल यह तुम्हारे मस्तक को एक भव्य आभूषण से सुशोभित करेगा; यह तुम्हें एक मनोहर मुकुट प्रदान करेगा.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह तेरे सिर पर शोभायमान आभूषण बाँधेगी; और तुझे सुन्दर मुकुट देगी।” |
बल्कि यह तुम्हारे मन का छिपा हुआ व्यक्तित्व हो, जो नम्र और शांत स्वभाव के अविनाशी आभूषणों से सुसज्जित हो, जिसका परमेश्वर की दृष्टि में बड़ा मूल्य है।
जब प्रधान चरवाहा प्रकट होगा, तब तुम महिमा के उस मुकुट को प्राप्त करोगे जो कभी नहीं मुरझाएगा।
“जो जय पाए उसे मैं अपने साथ अपने सिंहासन पर बैठाऊँगा, जैसे मैं भी जय पाकर अपने पिता के साथ उसके सिंहासन पर बैठा हूँ।