Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 1:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 क्योंकि वे तेरे सिर के लिए शोभायमान मुकुट, और तेरे गले का हार हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 वे तेरा सिर सजाने को मुकुट और शोभायमान करने तेरे गले का हार बनेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 क्योंकि वे मानो तेरे सिर के लिये शोभायमान मुकुट, और तेरे गले के लिये कन्ठ माला होंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 उनकी शिक्षा और सीख मानो तेरे सिर के लिए सुन्‍दर मुकुट हैं, वे तेरे गले की माला हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 क्योंकि वे मानो तेरे सिर के लिये शोभायमान मुकुट, और तेरे गले के लिये कन्ठ माला होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 क्योंकि ये तुम्हारे सिर के लिए सुंदर अलंकार और तुम्हारे कण्ठ के लिए माला हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 1:9
16 क्रॉस रेफरेंस  

तब फ़िरौन ने अपने हाथ से अँगूठी निकालकर यूसुफ के हाथ में पहना दी; और उसे मलमल के सुंदर वस्‍त्र पहना दिए, तथा उसके गले में सोने की माला डाल दी।


इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; और हिंसा उन्हें वस्‍त्र के समान ढाँपती है।


तब इनसे तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।


करुणा और सच्‍चाई तुझसे अलग न हों; बल्कि तू उन्हें अपने गले का हार बना, और उन्हें अपनी हृदयरूपी पटिया पर लिख ले।


वह तेरे सिर को मनोहर आभूषण से सजाएगी; और तुझे शोभायमान मुकुट प्रदान करेगी।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों