ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 31:15 - नवीन हिंदी बाइबल

पौ फटने से पहले ही वह जागकर अपने घर के लोगों को भोजन खिलाती है और अपनी दासियों को काम बाँटती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तड़के उठाकर वह भोजन पकाती है। अपने परिवार का और दासियों का भाग उनको देती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह रात ही को उठ बैठती है, और अपने घराने को भोजन खिलाती है और अपनी लौण्डियों को अलग अलग काम देती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह पौ फटने के पहले ही रात में उठ जाती है, और अपने परिवार के लिए भोजन का प्रबन्‍ध करती है; वह अपनी सेविकाओं को उनका काम बांट देती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह रात ही को उठ बैठती है, और अपने घराने को भोजन खिलाती है, और अपनी दासियों को अलग अलग काम देती है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

रात्रि समाप्‍त भी नहीं होती, कि वह उठ जाती है; और अपने परिवार के लिए भोजन का प्रबंध करती तथा अपनी परिचारिकाओं को उनके काम संबंधी निर्देश देती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह रात ही को उठ बैठती है, और अपने घराने को भोजन खिलाती है और अपनी दासियों को अलग-अलग काम देती है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 31:15
10 क्रॉस रेफरेंस  

नींद से प्रीति न रख, अन्यथा तू दरिद्र हो जाएगा; आँखें खोल और तेरे पास पर्याप्‍त भोजन होगा।


वह सोच विचार करके किसी खेत को खरीद लेती है; वह अपनी कमाई से दाख की बारी लगाती है।


तू अपने हाथों से जो कुछ भी करे, उसे पूरी लगन से करना; क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जा रहा है वहाँ कोई कार्य, या युक्‍ति, या बुद्धिमानी नहीं होगी।


देखो, मैंने पहले ही तुम्हें बता दिया है।


बड़े भोर को अंधेरे में ही वह उठकर बाहर निकल गया और किसी एकांत स्थान पर जाकर वहाँ प्रार्थना करने लगा।


प्रभु ने कहा :“ऐसा विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान प्रबंधक कौन है, जिसे उसका स्वामी अपने नौकरों के ऊपर नियुक्‍त करे कि उन्हें उचित समय पर भोजन सामग्री दे?


प्रयत्‍न करने में आलसी न हो, आत्मा में उत्साही रहो, और प्रभु की सेवा करते रहो,