मैं तेरी करुणा से मगन और आनंदित हूँ, क्योंकि तूने मेरे दुःख पर दृष्टि की है। तूने मेरे प्राण के कष्टों को जाना है;
नीतिवचन 29:7 - नवीन हिंदी बाइबल धर्मी मनुष्य निर्धनों के अधिकारों के बारे में सोचता है, परंतु दुष्ट उनकी चिंता नहीं करता। पवित्र बाइबल सज्जन चाहते हैं कि गरीबों को न्याय मिले किन्तु दुष्टों को उनकी तनिक चिन्ता नहीं होती। Hindi Holy Bible धर्मी पुरूष कंगालों के मुकद्दमे में मन लगाता है; परन्तु दुष्ट जन उसे जानने की समझ नहीं रखता। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धार्मिक मनुष्य गरीब के अधिकार की रक्षा करता है, किन्तु दुर्जन उसको समझता नहीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धर्मी पुरुष कंगालों के मुक़द्दमे में मन लगाता है; परन्तु दुष्ट जन उसे जानने की समझ नहीं रखता। सरल हिन्दी बाइबल धर्मी को सदैव निर्धन के अधिकारों का बोध रहता है, किंतु दुष्ट को इस विषय का ज्ञान ही नहीं होता. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धर्मी पुरुष कंगालों के मुकद्दमे में मन लगाता है; परन्तु दुष्ट जन उसे जानने की समझ नहीं रखता। |
मैं तेरी करुणा से मगन और आनंदित हूँ, क्योंकि तूने मेरे दुःख पर दृष्टि की है। तूने मेरे प्राण के कष्टों को जाना है;
हे भाइयो, यदि कोई मनुष्य किसी अपराध में पकड़ा भी जाए, तो तुम जो आत्मिक हो नम्रतापूर्वक उसे सुधारो, परंतु स्वयं चौकस रहो कि कहीं तुम भी परीक्षा में न पड़ जाओ।