भजन संहिता 31:7 - नवीन हिंदी बाइबल7 मैं तेरी करुणा से मगन और आनंदित हूँ, क्योंकि तूने मेरे दुःख पर दृष्टि की है। तूने मेरे प्राण के कष्टों को जाना है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हे यहोवा, तेरी करुणा मुझको अति आनन्दित करती है। तूने मेरे दु:खों को देख लिया और तू मेरे पीड़ाओं के विषय में जानता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 मैं तेरी करूणा से मगन और आनन्दित हूं, क्योंकि तू ने मेरे दु:ख पर दृष्टि की है, मेरे कष्ट के समय तू ने मेरी सुधि ली है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 मैं तेरी करुणा से हर्षित और सुखी होऊंगा; क्योंकि तूने मेरी पीड़ा को देखा है। तूने मेरे प्राण के संकट को पहचाना अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 मैं तेरी करुणा से मगन और आनन्दित हूँ, क्योंकि तू ने मेरे दु:ख पर दृष्टि की है, मेरे कष्ट के समय तू ने मेरी सुधि ली है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 मैं हर्षित होकर आपके करुणा-प्रेम में उल्लसित होऊंगा, आपने मेरी पीड़ा पर ध्यान दिया और मेरे प्राण की वेदना को पहचाना है. अध्याय देखें |