ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 29:26 - नवीन हिंदी बाइबल

शासक की कृपा तो कई लोग पाना चाहते हैं, परंतु मनुष्य को न्याय यहोवा ही से मिलता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बहुत लोग राजा के मित्र होना चाहते हैं, किन्तु वह यहोवा ही है जो जन का सच्चा न्याय करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हाकिम से भेंट करना बहुत लोग चाहते हैं, परन्तु मनुष्य का न्याय यहोवा की करता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

न्‍याय के लिए अनेक लोग शासक का कृपापात्र बनना चाहते हैं; परन्‍तु केवल प्रभु से ही मनुष्‍य न्‍याय पाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हाकिम से भेंट करना बहुत लोग चाहते हैं, परन्तु मनुष्य का न्याय यहोवा ही करता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शासक के प्रिय पात्र सभी बनना चाहते हैं, किंतु वास्तविक न्याय याहवेह के द्वारा निष्पन्‍न होता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हाकिम से भेंट करना बहुत लोग चाहते हैं, परन्तु मनुष्य का न्याय यहोवा ही करता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 29:26
18 क्रॉस रेफरेंस  

सर्वशक्‍तिमान ईश्‍वर तुम्हें उस पुरुष की दृष्‍टि में कृपा का पात्र बनाए, और वह तुम्हारे दूसरे भाई और बिन्यामीन को भी छोड़ दे; और यदि मैं संतानहीन होता हूँ तो हो जाऊँ।”


हे यहोवा, राजा को बचा ले! जब हम पुकारें, तो वह हमें उत्तर दे।


और हे प्रभु, करुणा भी तेरी है। तू तो हर एक को उसके काम के अनुसार प्रतिफल देता है।


राजा का क्रोध मृत्यु के दूत के समान होता है, परंतु बुद्धिमान व्यक्‍ति उसे शांत कर देता है।


राजा के मुख की चमक में जीवन होता है, और उसकी कृपादृष्‍टि उस बादल के सदृश होती है जो वसंत की वर्षा लाता है।


पर्ची तो डाली जाती है, परंतु उसका हर एक निर्णय यहोवा की ओर से होता है।


जब यहोवा मनुष्य के चाल-चलन से प्रसन्‍न‍ होता है, तो वह उसके शत्रुओं का भी उससे मेल करा देता है।


मनुष्य के मन में बहुत सी योजनाएँ होती हैं, परंतु जो यहोवा का उद्देश्य होता है वही पूरा होता है।


उदार मनुष्य की कृपा चाहनेवाले बहुत होते हैं, और दानी मनुष्य का मित्र हर एक व्यक्‍ति होता है।


राजा का मन यहोवा के हाथ में जल-धारा के समान है, वह उसे जहाँ चाहता है मोड़ देता है।


क्योंकि मेरा मन मुझे किसी बात में दोषी नहीं ठहराता। फिर भी इससे मैं निर्दोष नहीं ठहरता, मेरा परखनेवाला तो प्रभु है।