नीतिवचन 29:16 - नवीन हिंदी बाइबल जब दुष्ट लोग बढ़ते हैं तो अपराध भी बढ़ता है, परंतु धर्मी लोग उनके पतन को देखेंगे। पवित्र बाइबल दुष्ट के राज्य में पाप, पनप जाते हैं किन्तु अन्तिम विजय तो सज्जन की होती है। Hindi Holy Bible दुष्टों के बढ़ने से अपराध भी बढ़ता है; परन्तु अन्त में धर्मी लोग उनका गिरना देख लेते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब दुर्जन देश पर शासन करते हैं, तब अपराध बढ़ जाते हैं; किन्तु धार्मिक मनुष्य उनका पतन अपनी आंखों से देखता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दुष्टों के बढ़ने से अपराध भी बढ़ता है; परन्तु अन्त में धर्मी लोग उनका गिरना देख लेते हैं। सरल हिन्दी बाइबल दुष्टों की संख्या में वृद्धि अपराध दर में वृद्धि करती है, किंतु धर्मी उनके पतन के दर्शक होते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दुष्टों के बढ़ने से अपराध भी बढ़ता है; परन्तु अन्त में धर्मी लोग उनका गिरना देख लेते हैं। |
यहोवा की प्रतीक्षा कर और उसके मार्ग पर बना रह; वह तुझे ऊँचा उठाएगा कि तू पृथ्वी का अधिकारी हो। तू देखेगा कि दुष्ट काट दिए जाएँगे।
मेरी आँखों ने मेरे शत्रुओं को पराजित होते देखा, और मेरे कानों ने उन कुकर्मियों के विनाश को सुना जो मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए थे।
क्योंकि हे यहोवा, तेरे शत्रु, हाँ तेरे शत्रु नष्ट होंगे; सब अनर्थकारी तितर-बितर हो जाएँगे।
धर्मी परमेश्वर दुष्ट के घर पर दृष्टि रखता है, और दुष्टों को विनाश के गड्ढे में डाल देता है।
जब धर्मी लोग ऊँचा पद पाते हैं तो प्रजा आनंदित होती है; परंतु जब दुष्ट मनुष्य प्रभुता करता है तो प्रजा कराह उठती है।
हे प्रभु! कौन तुझसे न डरेगा और तेरे नाम की महिमा न करेगा? क्योंकि केवल तू ही पवित्र है। सब जातियाँ आएँगी और तेरे सामने दंडवत् करेंगी, क्योंकि तेरे न्याय के कार्य प्रकट हो गए हैं।”
हे स्वर्ग! हे पवित्र लोगो, प्रेरितो और भविष्यवक्ताओ! उसके कारण आनंद मनाओ, क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हारा न्याय किया है और उसके विरुद्ध निर्णय दिया है।”