जैसे मूर्ख के लिए दुष्टता करना हँसी खेल है, वैसे ही समझदार पुरुष के लिए बुद्धिमानी प्रसन्नता लाती है।
नीतिवचन 26:19 - नवीन हिंदी बाइबल वैसा ही वह मनुष्य होता है जो अपने पड़ोसी को धोखा देकर कहता है, “अरे, मैं तो मज़ाक कर रहा था।” Hindi Holy Bible वैसा ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी को धोखा दे कर कहता है, कि मैं तो ठट्ठा कर रहा था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वैसा ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी को धोखा देकर कहता है, “मैं तो मजाक कर रहा था।” सरल हिन्दी बाइबल वैसे ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी की छलता है और कहता है, “मैं तो बस ऐसे ही मजाक कर रहा था!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वैसा ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी को धोखा देकर कहता है, “मैं तो मजाक कर रहा था।” |
जैसे मूर्ख के लिए दुष्टता करना हँसी खेल है, वैसे ही समझदार पुरुष के लिए बुद्धिमानी प्रसन्नता लाती है।
मूर्ख लोग पाप को ठट्ठों में उड़ाते हैं, परंतु सीधे लोगों के बीच आपस में सद्भाव पाया जाता है।
और न निर्लज्जता और मूर्खता की बातें या भद्दे मज़ाक हों जो शोभा नहीं देते, बल्कि धन्यवाद ही दिया जाए।
उन्हें बुराई का प्रतिफल बुरा ही मिलेगा। दिन के उजियाले में भोग-विलास करना उन्हें अच्छा लगता है। वे कलंक और धब्बे हैं, जो तुम्हारे साथ भोज में सहभागी होते समय अपने किए छलावे पर आनंद मनाते हैं।